Thursday, April 5, 2012
अस्तित्व के मण्डल की परिक्रमा में
शून्य को घूर के देखा है कभी
वक़्त पिगल कर टपकता है
और माथे के बीचों बीच
बड़ा सा सुराख़ कर देता है
जिस के गोलार्द में से
अनगिनत आकार उग आते हैं
और बिखर जाते हैं,इधर उधर
बिलकुल वैसे ही जैसे
बंजर बाँझ ज़मीन पर बिखरे नरमुंड!
मैंने भी बहुत दूर तक शायद
अपने आप का पीछा किया है
मुझे, ना मैं मिला ना धूप मिली
बस घटते बढ़ते अपने साये मिले!
मेरे गीत ना अकेले पड जायेंगे
ना मेरे साथ चले जायेंगे
हाँ जब तक सुध रहेगी
तुम याद बहुत आओगे
और शब्द बन तुम्हारी याद
कागज़ के पन्ने भिगोती रहेगी
फिर एक दिन........
शून्य मुझ में समा जायेगा
अनर्थ से अर्थ का परिचय हो जायेगा!
~प्राणेश नागरी-०५.०४.२०१२
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment