रात के पिछले पहर अक्सर
तुम्हारी आवाज़ खिड़की से
रेंगती हुई चली आती है
कब से कह रहा हूँ
मैं कानों से सांस लेता हूँ
देखो तो करवट भी ले रहा हूँ
और जिंदा भी हूँ अब तक
यह अलग बात है
एक अजीब बीमारी है
कानों से सांस लेना!
शायद तुम्हारे मेरे बीच
एक खाई खोदनी पड़े
या कुछ दीवारें
खडी करनी पड़ें
या फिर मैं ही कह दूं सब से
जाओ मेरा रब बख्श दे तुम को
अच्छा है इसी जन्म में
हिसाब बराबर हुआ अपना
कहा था ना मैंने, खरी खोटी सुनाना
मैं भी जानता हूँ !
~प्राणेश नागरी -०६.०९.२०१२.
चार सुनी दो कहीं
ReplyDeleteहक़ीकत तो रही वही
कुछ कह आए बस यह मनोशांति रही.
Peace,
Desi Girl
Bas yehin hai jeevan, kuchh diya kuchh liya.
Deleteएक सोपान और तय हुआ ज़िन्दगी में ...क्षमा की ओर ..
ReplyDeleteआसान तो नहीं दिखता....यकीनन नामुमकिन भी नहीं
Vastav main jab bhi kisi ko mauf karte hain sach main apne aap ka hi bala karte hain.
Deleteमैं कानों से सांस लेता हूँ
ReplyDeleteयह अलग बात है
एक अजीब बीमारी है
कानों से सांस लेना!.....
अजीब है ..अद्भुत है ..
Aap to jaante hain , maine jo bi kiya ulta hi kiya, paagalon se aur kya milne waala hai.
Delete"एक अजीब बीमारी है
Deleteकानों से सांस लेना!".....
मेरे लिए यह एक अद्भुत और अलग प्रयोग है .. जो बहुत नया है मेरे जैसे सीमित ज्ञान वाले पाठक के लिए ..
अगर टिप्पणी ने आपको आहत किया है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ
Vandana ji ki tippani aur aahat kare yeh ho hi nahi sakta. Is blog ka naam hi paagalpan hai, aur hum ko paagalpan ke siva kuchh aata bhi to nahi.
DeleteAap tippani likhiye aur chinta ke bageir likhiye. Aap kuchh bhi galat nahi likhenge yeh hum jaante hain.