शब्द कुछ नहीं बोलते
शब्द कुछ नहीं बोलते
बस पड़े रहते हैं
बर्फ की सिल की तरह
हाँ तुम ने कुछ कहा होगा
क्यूंकि शब्द तुम्हारी आंखूं की तरह हैं
जितना देखो उतना ही
पलकूं की सरहदें भीग जाती हैं!
खामोशी एक शोर है
चेहरूँ के जंगल के बीच
मर्यादा को पहचानने का शोर
तुम्हारी सांसूं का शोर सुना होगा
खिड़की पर कौवा बोल रहा है
कोई ख़ामोशी पुकार उठेगी शायद!
चाँद को चुरा ही लूँगा मैं
अमावस की रात डल जाये तो
जुगनुओं के रेले का क्या
जब चाहो गठरी बांद ले चलूँ
शब्द बर्फ की सिल की तरह हैं
शब्द कुछ बोलते नहीं!
कल 11/05/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
ReplyDeleteधन्यवाद!