Tuesday, February 14, 2012
तुम ने वादा किया था
तुम ने वादा किया था
तुम ने वादा किया था
परिवर्तन उत्क्रांती का आधार होगा
फिर काल चक्र क्या चाल चला
मैं तुम्हारी ज़रुरत कैसे बना
कैसे रिसती हुई रात तुमने
सौंप दी रेंगते जुगनुओं के रेले को
उफ़ यह दुएँ की लडखडाती लकीर
स्वप्न की पगडंडी कैसे हुई
सब कुछ जमा हुआ सा क्यूं है
क्यूं सांसें अन्धकार मैं झूल रही हैं
क्या सुन नहीं पाते तुम
मसली हुई कोंपलों का चीत्कार
काया के अतृप्त क्षण ,उतावले परिद्रश्य
क्यूं शून्य मैं बटक रहे लावारिस
किसे अब बलि चढ़ाना होगा
त्याग का अर्थ समझाने के लिए
किस संहार की कल्पना मैं हो साधक
अनर्थ का अर्थ करते रहोगे कब तक
~ प्राणेश नागरी १४.०२.२०१२
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment