Thursday, February 23, 2012
विस्थापन
विस्थापन
जब मैं इस घर से चला था
तुम्हारी कुछ उखड़ी साँसें
अपने कंधे पर
लाद के ले चला था मैं
अपने साथ
और वह सांसें
धूप मैं तप कर
उबलते टेंटों की घर्मी मैं
दफ़न हो गयी थीं
फिर आज इस कमरे की
चार दीवारी मैं
मकड़ी के लटकते जाल के बीच
तुम्हारी धड़कन क्यूं
सुनाई दे रही है मुझे
क्यूं इस मिटटी के फर्श पर
तुम्हारे क़दमों का एहसास
हो रहा है मुझे
तुम्हारी आवाज़
चेहरों के वीरान जंगल मैं
खो गयी थी कहीं
फिर कौन है जो
कोने मैं बैठा
गले को खंगाल रहा है
उफ़ यह यादों के
अनगिनत शूल क्यूं
छिल रहे हैं मेरे अस्तित्व को
और यह किस के हाथ की
शीतल छुवन
सहला रही है मेरी पीठ को
कौन है इस वीरान कमरे में
जहां से में तुम्हारी
उखड़ी उखड़ी सांसें
लाध के चला था
अपने कंधे पर
एक दिन !
~प्राणेश नागरी -२३.०२.२०१२
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment