Wednesday, February 15, 2012
कविता
कविता
अब मैं तुम को
जीना चाहता हूँ कविता
अब तुम आँखों में चुबती नहीं
क्यूंकि अब मेरे आंसूं
रुसवाई से नहीं डरते
धूप की लकीरें जब
कमरे के किवाड़ों से
छन कर आतीं हैं
फर्श पर बेतरतीब फैला
काफ्का और हक्सले
का वैचारिक जंगल
सार्तरे और कामू
का अस्तित्ववाद
सब कुछ उम्र की
दालान पर फिसलता
नज़र आता है
रह जाता है तो बस
सिकुड़ता सिमटता समय
हाथ की उंगलियाँ
चांदी जैसी सफ़ेद दाडी
और तुम कविता जो
लोरी सुनाती कभी
ग़ज़ल और गीत गाती
गुनगुनाती कभी
फाग और चैती के
रसीले अंग निखारती कभी
दादरा और ठुमरी का
राग बिठाती कभी
इठलाती बलखाती
मेरे सिरहाने बैठ
मीठी नींद सुलाती हो
अब मैं रुसवाई से नहीं डरता
अब मैं तुम को
जीना चाहता हूँ कविता
अब तुम बहुत याद आती हो!
~प्राणेश नागरी -१५.०२.२०१२.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment