मदर्स डे
अचानक
सब बच्चे बहुत अच्छे हो जाते हैं,
अचानक
सब की माँ भगवान हो जाती है,
अचानक
बचपन की तस्वीरें अच्छी लगने लगती हैं,
फिर
एक और दिन आता है,
और अचानक
सब अपने अपने काम में जुट जाते हैं,
और माँ अकेली हो जाती है,
फिर माँ इन्तिज़ार करती है
पूरा एक साल।
~ प्राणेश नागरी -
(Photo from free pictures on Google)